UPSSSC : होगी 2702 कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों के लिए इस दिन से खुलेगी आवेदन विंडो

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 23 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 22 जनवरी है। फॉर्म में सुधार के लिए 29 जनवरी तक का समय मिलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

बता दें कि कुल 2702 कनिष्ठ सहायक पदों पर भर्ती होगी। इनमें से 1099 पद जनरल कैटेगरी, 583 पद SC, 64 पद ST, 718 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और 238 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए (EWS) के अभ्यर्थियों को आवंटित किए गए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है और हिंदी टाइपिंग में दक्षता होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इन भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए एक समान रखा गया है, जिसमें सामान्य, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जिसे ऑनलाइन ही जमा करना होगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन


जूनियर सहायक के पदों पर चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। उम्मीदवारों को लेवल-3 ग्रेड पे के अनुसार हर महीने 21700 रुपए से लेकर 69100 रुपए सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए “Candidate Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना विवरण दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
- शैक्षिक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन दबाएं।