UPSSSC ने कस ली है इन 709 पदों पर भर्ती के लिए कमर, उम्मीदवार इस दिन से करें एप्लाई

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक मुख्य भर्ती परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। भर्ती की योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 20 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 है, जबकि आवेदन पत्र में बदलाव करने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर है। कुल 709 रिक्तियों को भरने के लिए वन एवं वन्य जीव विभाग की तरफ से यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इनमें वन रक्षक के 693 और वन्यजीव रक्षक के 16 पद शामिल हैं। मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2022) के आधार पर की जाएगी।

ये है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए।

ये है शारीरिक योग्यता

पुरुष ऊंचाई : 168 सेमी.
एसटी के लिए : 160 सेमी.
महिला ऊंचाई : 150 सेमी.
एसटी के लिए : 82 सेमी.

दौड़

पुरुष : 10 किलो वजन के साथ 4 घंटे में 25 किलोमीटर
महिला : 4 घंटे में 14 किलोमीटर

ये है एप्लीकेशन फीस

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) सभी वर्गों के कैंडिडेट्स के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई, आई कलेक्ट शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकता है या ई चालान के माध्यम से भी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

ये है वेतनमान

वन एवं वन्य जीव विभाग के तहत चयनित वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1900 मैट्रिक्स लेवल 2 के मुताबिक 5200 से 20200 रुपए तक वेतन मिल सकता है।