UPSSSC : सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर होगी भर्ती, देखें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक पदों पर भर्ती (UPSSSC Recruitment 2024) अधिसूचित की है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी और 11 मार्च को बंद हो जाएगी। आवेदन को संपादित करने की लास्ट डेट 18 मार्च है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 1828 पदों को भरा जाएगा।
सहायक लेखाकार (सामान्य) : 668 पद
ऑडिटर : 209 पद
असिस्टेंट अकाउंटेंट : 1 पद
सहायक लेखाकार (विशेष) : 950 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना चाहिए। इसके साथ अभ्यर्थी ने बैचलर डिग्री इन कॉमर्स (बीकॉम) या पीजी डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी प्राप्त किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी का O लेवल एग्जाम पास होना भी आवश्यक है।

ये है आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एवं आयु की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

ये है आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा (पीएपी-2023)/03 के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनकी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-पीईटी-2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। अतः इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शामिल हुए हों।

ऐसे करें आवेदन

- कैंडिडेट्स सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर यूपीएसएसएससी ऑडिटर रजिस्ट्रेशन 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।