हमारे देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर भर्तियां निकलती रहती हैं। ये वेकेंसी सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे युवाओं में उत्साह भर देती है। फिलहाल उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशियां बरसी हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट (JA) और असिस्टेंट लेवल 3 सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। फिलहाल इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। यह शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इस दिन से करें आवेदननोटिफकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू की जाएगी, जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। लास्ट डेट के बाद कोई भी आवदेन स्वीकार्य नहीं होगा।
जानें किसके लिए है कितनी वेकेंसीइस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3831 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें आयोग ने सामान्य वर्ग (General Category) के कैंडिडेट्स के लिए 1889 पद तय किए हैं जबकि SC, ST, OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए क्रमशः 770, 83, 763 और 326 पद तय हैं।
तब ही कर पाएंगे एप्लाई जब...यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2022 में वेलिड स्कोर वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की है।
मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे येआयोग के एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 में निगेटिव या शून्य अंक प्राप्त किया है, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2022 को 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था।