उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के 6 क्षेत्रों में परिचालकों (Conductor) के कुल 1649 पदों पर भर्ती की जानी है। इन क्षेत्रों में अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, बरेली, गाजियाबाद, बरेली और नोएडा शामिल हैं। यह भर्ती आउटसोर्स आधार पर होगी। अलीगढ़ में 239, मुरादाबाद में 557, लखनऊ में 288, बरेली में 256, गाजियाबाद में 147 और नोएडा में 162 पोस्ट भरी जाएगी। भर्ती के संबंध में परिवहन निगम की ओर से गुरुवार (18 जनवरी) को सूचना जारी की गई। हालांकि भर्ती संविदा पर की जाएगी, जिन्हें बाद में रेगुलर भी किया जा सकता है। कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यतायूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उनके पास सीसीसी प्रमाण पत्र होना चाहिए। एनसीसी बी सर्टिफिकेट तथा भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य या राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट के प्राप्तांकों में 5 प्रतिशत का वेटेज मिलेगा।
ये है आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों (जैसे अन्य पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायतयूपीएसआरटीसी ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी की है। यदि किसी भी प्रकार की अवैध धनराशि की मांग की जाती है, तो परिवहन निगम की हेल्पलाइन नं.18001802877 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।