संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सहायक निदेशक और अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती अभियान 120 पदों (UPSC recruitment 2024) को भरने के लिए चलाया जा रहा है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया आज शनिवार (10 फरवरी) से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 फरवरी है। पूरी तरह से जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 1 मार्च है।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 120 रिक्तियों पर भर्ती होनी है।
सहायक निदेशक : 51 पद
प्रशासनिक अधिकारी : 2 पद
वैज्ञानिक-'बी' : 11 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III : 54 पद
इंजीनियर एवं जहाज सर्वेयर सह-उप महानिदेशक : 1 पद
ये है शैक्षणिक योग्यतायूपीएससी के सहायक निदेशक के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsconline.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर UPSC Assistant Director Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।