संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव सिविल इंजीनियर समेत अन्य पदों पर वेकेंसी निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज शनिवार (24 फरवरी) से शुरू हो रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मार्च है। आवेदन की अंतिम तिथि निकलने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेलसंघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 76 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
असिस्टेंट डायरेक्टर - 36 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III - 32 पद
असिस्टेंट कोस्ट अकाउंट ऑफिसर - 7 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - 1 पद
ये है शैक्षणिक योग्यताअसिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स से निर्धारित अनुभव भी मांगा गया है। अन्य पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा सहित अन्य शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें और फिर अप्लाई करें। वेकेंसी से जुड़े किसी भी नियम की अनदेखी करने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये है आवेदन शुल्कइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपए का शुल्क देना होगा। किसी भी समुदाय की महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा या फिर वीजा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान का उपयोग करके किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर यूपीएससी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें।
- सभी व्यक्तिगत एवं आवश्यक विवरण भर कर आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।