UPSC : IES/ISS परीक्षा 2024 के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, जो उम्मीदवार इच्छुक हैं...

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की ओर से 10 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके साथ ही इसमें सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लास्ट डेट 30 अप्रैल है। जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक्टिव लिंक से संबंधित अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उम्मीदवार आयोग के एप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर विजिट करें। इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को पहले एकबारगी पंजीकरण (OTR) करना होगा। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार संबंधित परीक्षा के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

यूपीएससी भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 48 पदों को भरा जाना है। इसमें 18 पद भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और 30 पद भारतीय सांख्यिकी सेवा (IS) के शामिल हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

UPSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल और OBC कैटेगरी के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। SC, ST, PwD कैटेगरी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है।

जानें कब होगी परीक्षा

यूपीएससी इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परीक्षा 2024 का आयोजन 21 जून को किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने मेन पेज खुल कर आएगा।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन विकल्प चुनें और अपना पंजीकरण करें।
- क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें और रजिस्टर करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रति अपने पास रखें।