विज्ञापन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को UPSC के एप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार 27 मार्च की शाम 6 बजे तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा। निर्धारित तिथि तक एप्लीकेशन सबमिट करने वाले उम्मीदवार आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन 28 मार्च से 3 अप्रैल के बीच कर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेलआयोग की ओर से जारी सांकेतिक विज्ञापन (सं.52/2024) के अनुसार ESIC में नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 892 रिक्तियां अनारक्षित हैं, जबकि 193 EWS, 446 OBC, 235 SC और 164 ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। कुल रिक्तियों में से 168 पद दिव्यांग श्रेणी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित घोषित किए गए हैं।
ये है आयु सीमाविज्ञापन के अनुसार ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 27 मार्च को 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा OBC (NCL) उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष, SC/ST उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष और दिव्यांगों के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। अभी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नहीं दी गई है। यह जानकारी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ जारी होने वाली विस्तृत अधिसूचना से ले सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटupsconline.nic.inपर जाएं।
- दिए गए ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र प्रिंट करें।