UPSC ने जारी की IES की अधिसूचना, उम्मीदवार 232 पदों के लिए लगाएंगे जोर, जानें...

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (IES) की अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर 8 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन विंडो बंद होने के बाद अगले दिन से अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। यह विंडो 7 दिन तक उपलब्ध रहेगी।

ये है पोस्ट डिटेल

आयोग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सेवा के तहत ग्रुप ए व बी के कुल 232 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 12 रिक्तियां पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों के लिए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए; जैसे बीई/बीटेक। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 और ओबीसी के लिए यह छूट 3 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी व दिव्यांग श्रेणी के तहत आने वालों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

आवेदन करने वालों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा। प्रीलिम्स एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि मेन्स में कन्वेंशनल टाइप प्रश्न होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटwww.upsconline.nic.inपर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
- विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा ऑनलाइन आवेदन पत्र खोजें।
- पंजीकरण के भाग-I में नाम, पता, आयु आदि सभी विवरणों को भरें।
- पंजीकरण के भाग-II के तहत अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर जैसे दस्तावेज अपलोड करें।
- परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा आवेदन पत्र जमा करें।
- इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
- यूपीएसई आईईएस 2025 आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।