उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर (APO) के 182 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन आज मंगलवार (16 सितंबर) से शुरू हो गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। लास्ट डेट 16 अक्टूबर है। आवेदन के बाद अभ्यर्थी अपने फॉर्म में हुई गलतियों को 24 अक्टूबर तक सुधार कर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपए, जबकि एससी और एसटी वर्ग को 65 रुपए का भुगतान करना होगा। पीएच कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह राशि 25 रुपए रखी गई है। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Notifications/Advertisements में जाकर भर्ती से संबंधित एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना।
- पंजीकरण होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म पूरा करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।