UPPSC : स्टाफ नर्स यूनानी के इतने पदों पर भर्ती के लिए आनलॉइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग में स्टाफ नर्स यूनानी के 27 पदों की भर्ती के लिए आज सोमवार (4 दिसंबर) से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए uppsc.up.nic.in पर OTR सेक्शन में जाना होगा। ऐसा पहली बार है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से स्टाफ नर्स यूनानी के खाली पदों को भरा जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 तय की गई है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, आखिरी तारीख से पहले कर सकते हैं। आवेदन में अगर कोई गलती रह जाती है तो उसे सुधारने के लिए भी एक मौका मिलेगा। संशोधन के लिए 11 जनवरी तक का समय दिया गया है।

ये है आयु सीमा

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल व ज्यादा से ज्यादा 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए उम्र में विशेष छूट दी जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा साइंस विषय के साथ पास हो। 12वीं परीक्षा बोर्ड से की हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, आर्थिक रूप से कमजोर और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना जरूरी है। आवेदन शुल्क का भुगतान 1 जनवरी तक ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटuppsc.up.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर स्टाफ नर्स यूनानी आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद सबसे पहले खुद को पंजीकृत करें।
- पंजीकरण के दौरान जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आवेदन फॉर्म भरें।
- अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।