UPPSC : RO और ARO के 411 पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, देखें...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटhttps://uppsc.up.nic.in/पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 नवंबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में RO और ARO के 411 पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान शुरू किया गया है।

ये है पोस्ट डिटेल

यूपी सचिवालय में समीक्षा अधिकारी - 322 पद
यूपी लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी - 9 पद
राजस्व परिषद, उ.प्र. में समीक्षा अधिकारी - 3 पद
यूपी सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी - 40 पद
राजस्व परिषद, उ.प्र. सहायक समीक्षा अधिकारी - 23 पद
यूपी लोक सेवा आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी - 13 पद
यूपी लोक सेवा आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी - 1 पद

ये है आयु सीमा

इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा नियम 2023 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट मिलेगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। पदों के मुताबिक विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर एक बार जरूर चेक करें।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 95 रुपए और पीएच उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए का शुल्क रखा गया है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन भुगतान ई चालान के माध्यम से करें।

ये है चयन प्रक्रिया

यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट में परफोरमेंस के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को सभी चरणों को पास करना होगा।

मिलेगा इतना वेतन

समीक्षा अधिकारी (RO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को (वेतन स्तर 8) 47600 रुपए से 1 लाख 51 हजार 100 रुपए तक वेतन मिल सकता है। सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए (वेतन स्तर 7) के मुताबिक वेतन मिल सकता है।