UPPBPB : सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवार आवेदन के लिए हो जाएं तैयार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) रविवार (7 जनवरी) से यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जनवरी तक है।

ये है पोस्ट डिटेल

यह भर्ती अभियान संगठन में 921 सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर पदों को भरेगा।

सब-इंस्पेक्टर : 268 पद
सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (क्लर्क) : 449 पद
सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (लेखा) : 204 पद

ये है आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 400 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकेगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

एसआई पद के आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदक को 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का ओ लेवल पास होना जरूरी है। एएसआई (लेखा) पदों के आवेदकों को कॉमर्स में ग्रेजुएट (बी.कॉम) होना चाहिए। हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। साथ ही ओ लेवल पास होना जरूरी है।

ये है आयु सीमा


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मिलेगी इतनी सैलरी

सलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा। सलेक्ट होने पर कॉन्फिडेंशियल पद की सैलरी 9300 से 34800 रुपए तक है। क्लर्क और अकाउंट्स पद पर नियुक्त होने वालों की सैलरी 5200 से 20200 रुपए तक है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, यहां अपना पंजीकरण करें।
- इसके बाद अकाउंट में लॉगइन करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरतों के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।