UP पुलिस में कॉन्स्टेबल के 546 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जानें-कब से शुरू होंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने राज्य पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बोर्ड की ओर से मंगलवार (12 दिसंबर) को जारी विज्ञापन (सं. कु.खि. 16/2023) के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पोस्ट पर भर्ती की जानी है। कुल 350 पद पुरुषों के लिए और 196 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

यह भर्ती खेल कोटे से होगी। कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू होनी है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 1 जनवरी तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता

खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। ज्यादा जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

इन खेलों में हिस्सा लेना जरूरी

उम्मीदवारों को नेशनल चैम्पियनशिप (सीनियर/जूनियर), नेशनल स्पोर्ट्स, फेडरेशन कप नेशनल (सीनियर/जूनियर), ऑल इंडिया इंटर स्टेट चैंपियनशिप (सीनियर), ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, वर्ल्ड स्कूल खेल (अंडर-19), ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कॉम्पिटीशन, नेशनल स्पोर्ट्स स्कूल (अंडर-19) में हिस्सा लेना जरूरी है।

ये है आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले तथा 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो।

ये है आवेदन शुल्क व सैलरी

आवेदन शुल्क 400 रुपए है, जो कि सभी वर्गों व महिला उम्मीदवारों के लिए समान ही है। सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 5200-20200 व ग्रेड पे-2000 के मुताबिक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटuppbpb.gov.inपर जाएं।
- अब ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें। अपना फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।