इलाहाबाद यूनिवर्सिटी : जारी है 317 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, इन बातों को जान लेंगे तो होगी सुविधा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न टीचिंग पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रॉसेस 11 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों के पास 2 मई तक आवेदन करने का मौका है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 317 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 127 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 126 पद और प्रोफेसर के लिए 64 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

सहायक प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। जेआरएफ, पीएचडी या फिर नेट में से कोई एक योग्यता होनी जरूरी। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। अनुसंधान कार्य और अनुभव की शर्तें भी लागू हो सकती हैं। प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही मास्टर डिग्री और उच्च स्तर के शैक्षणिक अनुभव भी होने चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपए तय की गई है। सभी वर्ग से आने वाले पीएच वर्ग को 100 रुपए जमा करने होंगे। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यमों से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटallduniv.ac.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर करिअर बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- नए पेज पर Click to View/Apply पर क्लिक करें।
- पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
- अभ्यर्थी फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।