उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह 'ग' के विभिन्न विभागों में भर्ती निकाली है। आयोग की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जानकारी दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में संशोधन करने के लिए करेक्शन विंडो 18 से 20 मई तक खुलेगी। लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 27 जुलाई है।
ये है पोस्ट डिटेलकुल 416 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सहायक समीक्षा अधिकारी - 3 पद
वैयक्तिक सहायक - 3 पद
सहायक अधीक्षक - 5 पद
राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) - 119 पद
राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) - 61 पद
ग्राम विकास अधिकारी - 205 पद
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी - 16 पद
स्वागती - 3 पद
सहायक स्वागती - 1 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई शैक्षणिक अर्हता होनी आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पदानुसार आयु सीमा अलग-अलग है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsssc.uk.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर और ईमेलआईडी जैसे बुनियादी विवरण दर्ज करके पंजीकरण पूरा करें।
- एक पंजीकरण आईडी और पासवर्ड जनरेट किया जाएगा।
- लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यकतानुसार जानकारी सेव करें।
- पोस्ट के हिसाब से एप्लाई कर प्रिंटआउट ले लें।