UKSSSC : 257 पदों पर होगी योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वेकेंसी निकाली है। इसके तहत ग्रुप डी के 257 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। UKSSSC के इन पदों के लिए नोटिफिकेशन 17 सितंबर को जारी हुआ है। आवेदन 24 सितंबर से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर है। इस समय सीमा के भीतर ही बताए गए फॉर्मेट में एप्लाई कर दें। इसके बाद 18 से 21 अक्टूबर तक एप्लीकेशन करेक्शन लिंक खुलेगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 257 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी।

एडिशनल सेक्रेटरी – 3 पद
पर्सनल असिस्टेंट – 29 पद + 207 पद
स्टेनोग्राफर/पीए – 11 पद
डेटा एंट्री ऑपरेटर – 3 पद
पीए/स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 2 पद

ये है आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के मुताबिक और अलग-अलग है। आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर यह जान सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो इन वेकेंसी के लिए 21 से 42 साल तक के कैंडिडेट फॉर्म भर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा से होगा। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया जाएगा। ये संभावित तारीख है जिसमें बदलाव हो सकता है। लिखित परीक्षा के अलावा पद के मुताबिक टाइपिंग, शॉर्टहैंड टेस्ट वगैरह भी आयोजित किए जाएंगे।

ये है आवेदन शुल्क और वेतन

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपए शुल्क देना होगा जबकि आरक्षित, पीएच और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए शुल्क 150 रुपए है। सलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है, जो महीने के 29 हजार से लेकर 92 हजार तक और कुछ पदों के लिए 1.51 लाख रुपए तक है।

ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विसेस सलेक्शन बोर्ड के इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है,sssc.uk.gov.inयहां से लिंक एक्टिव होने के बाद एप्लाई भी किया जा सकता है।