UKPSC : 99 APS के पद भरे जाएंगे, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, यहां जान लें सब जरूरी बातें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से अपर निजी सचिव (APS) परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही 18 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लास्ट डेट 7 अगस्त है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड जरूर चेक कर लें। इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तराखंड सरकार कुल 99 अतिरिक्त निजी सचिव के पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट के साथ हिंदी टाइपिंग में 8000 डिप्रेशन प्रति घंटा की गति एवं अंग्रेजी आशुलेखन में 100 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 8000 डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए।

ये है आयु सीमा

भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के हिसाब से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 222.30 रुपए, एससी/एसटी वर्ग को 102.30 रुपए और पीएच (दिव्यांग) वर्ग को 22.30 रुपए शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटpsc.uk.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में क्लिक करें।
- अब Additional Private Secretary Exam-2024 बॉक्स में क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
- अब पहले स्टेप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- इसके बाद सभी जानकारी सही-सही भरकर फॉर्म पूरा करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरा हुआ फॉर्म सबमिट कर दें।