उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने फीमेल हेल्थवर्कर के 391 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन 13 फरवरी को शुरू होगा। आवेदन की लास्ट डेट 4 मार्च है। आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी 4 मार्च ही है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन एक फरवरी को जारी हुआ था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://ukmssb.org/ पर जाकर करना है। उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखंड में समूह ग के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 391 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
ये है वेकेंसी डिटेलअनुसूचित जाति - 17
अनुसूचित जनजाति - 11
अन्य पिछड़ा वर्ग - 26
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 38
अनारक्षित - 299
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) प्रशिक्षण कोर्स (जिसमें 6 माह का प्रसव प्रशिक्षण सम्मिलित है) सफलतापूर्वक पूर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार का उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइफ कॉउंसिल में सम्यक रूप से पंजीकृत हो। इसके अलावा महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
मिलेगी इतनी सैलरीउत्तराखंड मेडिकल सर्विस सलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वेतन बैंड-1, 5200-20200, ग्रेड पे-2000 (सातवें वेतन आयोग में यथा संशोधित लेवल-3, पे- मैट्रिक्स 21700-69100) के अनुसार सैलरी मिलेगी।