उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ग के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बोर्ड द्वारा बुधवार (29 नवंबर) को जारी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती अधिसूचना के मुताबिक कुल 1455 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से 1163 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 1 जनवरी 2024 तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेलरिक्त पदों में महिला डिप्लोमाधारकों के लिए 797 व महिला डिग्रीधारकों के 366 पद हैं। वहीं पुरुष डिप्लोमा धारकों के 200 एवं डिग्रीधारकों के 17 पद हैं। कुल पदों में 753 पद अनारक्षित हैं। 288 एससी, 211 ओबीसी और 59 एसटी, 211 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को निर्धारित 300 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए ही है।
ये है शैक्षणिक योग्यताउत्तराखंड नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को उत्तराखंड नर्सिंग तथा धात्री परिषद से पंजीकृत होना चाहिए।
ये है आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में उत्तराखंड राज्य के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों को अनारक्षित पदों के लिए एप्लाई करना होगा।
ऐसे होगा चयनचयन वर्षवार योग्यताक्रम में जैसा कि अभ्यर्थी द्वारा डिग्री/डिप्लोमा में प्राप्त अंकों से प्रकट हो, के आधार पर आरक्षण का लाभ देते हुए किया जाएगा। अभ्यर्थी के डिप्लोमा/डिग्री में कुल प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर चयन सूची बनाई जाएगी। रिक्तियों की संख्या के लगभग डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए वर्षवार ज्येष्ठता क्रम में आमंत्रित किया जाएगा।