UCMS : जूनियर असिस्टेंट के 29 पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (UCMS) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ucms.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 9 अक्टूबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 29 रिक्त पदों को भरना है।

अनारक्षित - 9
एससी - 4
एसटी - 2
ओबीसी - 8
ईडब्ल्यूएस - 3
पीडब्ल्यूबीडी - 3

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से सीनियर सैकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। कंप्यूटर के माध्यम से अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपराइटिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी वालों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और महिला आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 02 के मुतबिक 19900-63200 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटucms.ac.inपर जाएं।
- अधिक लिंक टैब के अंतर्गत करिअर पर जाएं।
- अब जूनियर असिस्टेंट आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- अब आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।