यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) की ओर अप्रेंटिसशिप के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से वेब पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित तिथि 2 फरवरी तक भरा जा सकता है। इसके बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के माध्यम से कुल 228 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
फिटर : 80 पद
इलेक्ट्रीशियन : 80 पद
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) : 38 पद
टर्नर/मशीनिस्ट : 10 पद
उपकरण मैकेनिक : 04 पद
मैक. डीजल/मैक. एमवी : 10 पद
कारपेंटर : 03 पद
प्लम्बर : 03 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10th उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 3 मार्च 2025 के आधार पर होगी।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता (आईटीआई में प्राप्त अंक) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के समय या सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए किसी भी प्रकार का टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। चयनितों को इसकी जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटuraniumcorp.inपर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।