UBI ने निकाली लोकल बैंक ऑफिसर के 1500 पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए इन बातों का रखें ध्यान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 1500 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार (24 अक्टूबर) से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 13 नवंबर तय की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय,कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01/10/2024 से होगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार के यह राशि 175 रुपए रखी गई है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा होगी। समूह चर्चा (यदि आयोजित की गई हो)/आवेदनों की स्क्रीनिंग और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार भाषा प्रवीणता परीक्षण (एलपीटी) होगा, जिसके आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 (स्केल- JMGS-1) प्रति माह सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइटwww.unionbankofindia.co.inपर जाएं।
- इसके बाद आवेदन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर लें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फीस सबमिट कर दें।
- फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकालकर रख लें।