त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने त्रिपुरा सरकार के पशु संसाधन विकास विभाग के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी (टीवीएस, ग्रेड-वी) (ग्रुप-बी राजपत्रित) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट 14 नवंबर है। इस भर्ती अभियान के जरिए पशु चिकित्सा अधिकारी के कुल 67 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 16 पद एससी और 25 पद एसटी के लिए आरक्षित और 25 पद अनारक्षित हैं।
ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशनउम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से वेटेनरी साइंस में डिग्री होनी चाहिए।
ये है आयु सीमाअभ्यर्थी की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) देख सकते हैं।
ऐसे होगा चयनचयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। पहले दौर में अर्हता प्राप्त करने वाले सभी लोगों को आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
स्टेप बाई स्टेप यूं करें आवेदन- सबसे पहले टीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटtpsc.tripura.gov.inपर जाएं।
- फिर 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद 'टीपीएससी पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक' पर क्लिक करें।
- फिर यह नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले खुद को पंजीकृत करना होगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।