तमिलनाडु मेडिकल भर्ती बोर्ड : बंपर 2553 पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, देखें...

तमिलनाडु मेडिकल भर्ती बोर्ड (TNMRB) ने सहायक सर्जन (सामान्य) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो 15 मई तक खुली रहेगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2553 रिक्तियों को भरना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 तक 37 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों से संबंधित व्यक्तियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

एससी/एससीए/एसटी/डीएपी (पीएच) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा। आधिकारिक अधिसूचना में पात्रता और शुल्क भुगतान के बारे में अतिरिक्त जानकारी शामिल है।

ऐसे होगा चयन

असिस्टेंट सर्जन के पदों पर उम्मीवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। अभी परीक्षा की तारीख के बारे में नहीं बताया गया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटmrb.tn.gov.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर असिस्टेंट सर्जन पदों के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और आगे की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट ले लें।