THDCL में निकली वेकेंसी, 90 पदों पर भर्ती के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, देखें जरूरी बातें

टिहरी हाइड्रो डवलपमेंट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (THDCI Ltd) ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 10 जनवरी तक जारी रहेगी। फॉर्म भरना 12 दिसंबर से शुरू हो गए थे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले ऑनलाइन माध्यम से खुद को रजिस्टर करना होगा। वे खुद को ऑफिशियल अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर पंजीकृत कर सकते हैं। रजिस्टर्ड होने के बाद अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट thdc.co.in से डाउनलोड कर लें और उसे पूरा भरकर AGM(HR&A), THDC India Limited, Administrative Building, Bhagirathipuram,Tehri Garhwal 249124 के पते पर निर्धारित लास्ट डेट 10 जनवरी तक जरूर पहुंचा दें। तय तिथि के बाद निर्धारित पते पर भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट : 26 पद
आशुलिपिक/सचिवीय सहायक : 26 पद
वायरमैन : 4 पद
फिटर : 6 पद
इलेक्ट्रीशियन : 16 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक : 2 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) : 2 पद
मैकेनिक (डीजल) : 1 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन) : 2 पद
मैकेनिक (अर्थ मूविंग मशीनरी) : 1 पद
मैकेनिक (भारी वाहन का आर एंड एम) : 2 पद
मैकेनिक (आर एंड एमओएफ लाइट व्हीकल) : 2 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 में 10वीं के साथ आईटीआई पास होना जरूरी है। अभ्यर्थी ने 10वीं और आईटीआई रेगुलर मोड में उत्तीर्ण किया हो।

ये है आयु सीमा

इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।