सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SVPUAT) मेरठ में सहायक प्रोफेसर के 54 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म SVPUAT की ऑफिशियल वेबसाइट svpuat.edu.in पर जाकर भरा जा सकता है। एप्लाई करने से पहले अभ्यर्थी तय की गई पात्रता (एलिजिबिलिटी) जरूर चेक कर लें।
जानें शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाइस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं SLET/TET/PhD आदि पास किया हो। इसके अलावा कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 साल से कम होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें और उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
ये है आवेदन शुल्कभर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए रखा गया है। चयनित उम्मीदवारों को 57700 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsvpuat.edu.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- इस आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज के साथ फॉर्म की हार्डकॉपी 2 नवंबर तक निर्धारित पते पर जरूर भेज दें।