सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 14 जनवरी से सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए ऑर्गनाइजेशन में 90 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए लास्ट डेट 7 फरवरी है। लिखित परीक्षा 9 मार्च को होगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदनकर्ता के पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त किसी भी लॉ स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा 5 या 3 साल के लॉ कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें लॉ योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवार की आयु सीमा 02 फरवरी 2025 तक 20 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है आवेदन शुल्क
लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर आवेदन के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपए है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में फीस पेमेंट करना होगा। किसी अन्य रूप में आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। फीस भुगतान के लिए यूको बैंक द्वारा प्रदान किए गए पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का 3 चरणों में टेस्ट लिया जाएगा। पहले चरण में मल्टीपल च्वॉइस बेस्ड क्वेश्चन होंगे। इसमें उम्मीदवारों के कानून को समझने और लागू करने की क्षमता और समझ कौशल का परीक्षण होगा। दूसरे भाग में व्यक्तिपरक लिखित परीक्षा होगी और तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा। पहले और दूसरे चरण की परीक्षा एक ही दिन में दो पाली में आयोजित कराई जाएगी।
मिलेगा इतना वेतन
सुप्रीम कोर्ट में अल्पावधि संविदात्मक असाइनमेंट पर लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट्स की नियुक्ति की जाएगी। इसमें 2025-2026 की अवधि के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 80000 रुपए वेतन के रूप में प्रदान किया जाएगा।