Supreme Court : जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर होंगी नियुक्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वेकेंसी के माध्यम से कुल 241 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज बुधवार (5 फरवरी) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.sci.gov.in/recruitments पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 8 मार्च है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी करनी होगी। अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग/स्वतंत्रता सेनानी उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपए तय की गई है। फीस केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार की जाएगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

SCI JCA चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू और लिखित परीक्षा शामिल हो सकती है। उम्मीदवारों को अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयनितों को सुप्रीम कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट पद पर नियुक्ति दी जाएगी। उन्हें पे लेवल 6 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 35400 रुपए से 72040 रुपए तक होगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइटsci.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट जानकारी पर जाएं।
- यहां एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक विवरण दर्ज करें। आवेदन पत्र जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।