सुप्रीम कोर्ट की ओर से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) के पदों पर भर्ती अधिसूचित की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.sci.gov.in/पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अभी इन भर्तियों के लिए केवल नोटिस जारी हुआ है, रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू होगी। उम्मीदवार 12 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। कुल 80 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताअभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग/पाककला में न्यूनतम एक वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा अनिवार्य है। भूतपूर्व सैनिक जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पाककला/पाककला में एक वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा नहीं है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी पाककला/खानपान क्षेत्र में ट्रेड/योग्यता प्रमाणपत्र हो। उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक अनुभव भी होना चाहिए। साथ ही किसी प्रतिष्ठित होटल, रेस्तरां, सरकारी विभाग या उपक्रम में खाना पकाने का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
ये है आयु सीमाउम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/एफएफ के आश्रित/विधवा/तलाकशुदा महिलाएं/न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाएं (पुनर्विवाहित नहीं) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे होगा चयनयोग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतनइन पदों पर सलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 60672 रुपए तक सैलरी हर महीने दी जाएगी। इसकी शुरुआत 21000 रुपए से हो सकती है। इस संबंध में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले SCI की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.sci.gov.in/पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर SCI Junior Court Attendant Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- भविष्य में संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें या फिर एक कॉपी निकाल लें।