SSC ने MTS और हवलदार भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, भरे जाएंगे 8326 पद, जानें...

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) एवं हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों और CBIC, CBN में 8326 पद भरे जाएंगे। इसमें 4887 पद MTS के एवं 3439 पद हवलदार के शामिल हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार (27 जून) से शुरू हो गई है और 31 जुलाई तक जारी रहेगी। इन पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए एप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 1 अगस्त तक है। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर 16 और 17 अगस्त को संशोधन किया जा सकता है। भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में कराई जाएगी।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार एप्लाई कर सकते हैं। भर्ती के तहत कंप्यूटर आधारित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। MTS पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। हालांकि हवलदार एवं कुछ MTS पदों के लिए 27 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षण के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

MTS और हलवदार की परीक्षा एक साथ होगी। इसक प्रश्न पत्र डेढ़ घंटे का होगा। प्रश्न पत्र 45-45 मिनट के दो खंड में होगा। पहले खंड में 20-20 प्रश्न गणित और रीजनिंग के होंगे। दूसरे खंड में 25-25 प्रश्न सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। इसमें सफल होने वाले MTS के अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा जबकि हलवदार का विकल्प देने वालों का फिजिकल और मेडिकल होगा।

इन भाषा में आएगा प्रश्न पत्र

इसका प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगा। क्षेत्रीय भाषा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकड़ी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू में परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को पहले से विकल्प देना होगा।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर एप्लाई टैब पर क्लिक करें।
- अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- अब आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फीस जमा करें और सबमिट करें।