SSC ने नतीजे से पहले जारी किया पदों की संख्या बढ़ाने का नोटिफिकेशन, अब भरी जाएंगी 53690 वेकेंसी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट से पहले SSF में कॉन्स्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और एनसीबी परीक्षा 2025 में सिपाही भर्ती के पदों की संख्या बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। अब 39481 की जगह 53690 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.inपर जाकर ताजा नोटिस देख सकते हैं। परीक्षा 4 से 25 फरवरी के बीच हुई थी। माना जा रहा है कि अप्रैल अंत से पहले जीडी कॉन्स्टेबल के नतीजे भी जारी किए जा सकते है। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही कैंडिडेट रैंक और मेरिट चेक कर सकेंगे। योग्यता स्थिति के आधार पर उम्मीदवार पात्र होंगे और उपलब्ध रिक्तियों के साथ विभिन्न अर्धसैनिक बलों में विस्तृत राज्यवार कट ऑफ और अपनी स्थिति चेक कर सकेंगे।

ये है संशोधित वेकेंसी डिटेल

सीमा सुरक्षा बल (BSF) – 16371
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) – 16571
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) – 14359
सशस्त्र सीमा बल (SSB) – 902
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) – 3468
असम राइफल्स (AR) – 1865
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) – 132
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) – 22

ऐसे देखें नतीजा

- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर “रिजल्ट” सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “SSC GD Result 2025 : List of Candidates Qualified for PET/PST” का चयन करें।
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर (Ctrl+F) खोजें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को सेव या प्रिंट कर लें।

ऐसे होगा चयन

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और मेडिकल टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शामिल हैं। रिजल्ट के साथ आयोग कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी करेगा। कट-ऑफ पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा (CBT) में सफल होने वाले कैंडिडेट PET, PST, चिकित्सा परीक्षण और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे। बता दें देशभर के करीब 52.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि परीक्षा में 25.21 लाख कैंडिडेट ही शामिल हुए थे।