स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस एंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज एग्जामिनेशन (CAPF) 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है उन्हें बता दें कि अब ज्यादा देर नहीं करें। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 अगस्त निर्धारित है। यानी दो ही दिन बचे हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एप्लाई करें। CAPF में CRPF, CISF, BSF, ITBP, NSG, SSB, AR शामिल हैं। तय तिथि के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्तीदिल्ली पुलिस एसआई पुरुष के लिए 109 पद
दिल्ली पुलिस एसआई महिला के लिए 53 पद
CAPF में एसआई के लिए GD) के लिए 1714 पद
ये है योग्यताआर्म्ड फोर्सेज में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री हो। इसके अलावा दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
ये है आयु सीमाइस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के अनुसार होगी।
यूं होगा चयनइस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को सीबीटी एग्जाम से होकर गुजरना होगा। परीक्षा में दो पेपर - प्रश्न पत्र-1 व प्रश्न पत्र-2 होंगे। कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक क्षमता परीक्षण, मेडिकल परीक्षण आदि चरणों में शामिल होने का मौका मिलेगा।