SSC CPO SI Recruitment 2023 : दिल्ली पुलिस और CAPF में सब इंस्पेक्टर बनने का मौका, यहां लें जानकारी

हमारे देश में पुलिस का अलग ही रुतबा माना जाता है। युवाओं में इस फील्ड में भी करिअर बनाने के लिए काफी क्रेज दिखता है। वे पुलिस में भर्ती होकर जनता की सेवा करने की इच्छा रखते हैं। इस बीच इस क्षेत्र में नौकरी के लिए एक अवसर बना है। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन प्रोसेस शनिवार (22 जुलाई) से शुरू होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 13 अगस्त है।

भर्ती का डिटेल्ड नोटिफिकेशन पीडीएफ कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी) और सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (जीडी) पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार से एसएससी सीपीओ अधिसूचना 2023 जारी होने के साथ शुरू होगा।

जानें कितना है आवेदन शुल्क

आपको बता दें कि एसएससी सीपीओ 2023 भर्ती प्रक्रिया विभिन्न केंद्र सरकार पुलिस बलों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। इन बलों में दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ शामिल हैं। यह एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो दिल्ली पुलिस के लिए सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के लिए महिलाओं व पुरुषों की भर्ती के लिए हर साल संचालित की जाती है। सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकेंगे।