SSC CHSL : नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, भरे जाएंगे 3131 पद

कर्मचारी चयन आयोग ने बहुप्रतीक्षित सीएचएसएल 10+2 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 18 जुलाई निर्धारित की गई है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। फॉर्म में सुधार विंडो 23 से 24 जुलाई तक खुली रहेगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3131 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक किया जाएगा। वहीं टियर I में सफल अभ्यर्थियों के लिए टियर II परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (10+2) या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए कुछ पदों पर गणित विषय अनिवार्य हो सकता है। आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। कुछ विशेष मामलों में नेपाल, भूटान और अन्य देशों के नागरिक भी पात्र हो सकते हैं। आयु सीमा पर नजर डालें तो आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक) होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। वहीं एससी/एसटी/पीएच और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

मिलेगा इतना वेतन

लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) के लिए वेतन लेवल-2 19900-63200, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के लिए वेतन लेवल-4 25500-81100 व लेवल-5 29200-92300 और डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए के लिए वेतन लेवल-4 25500-81100 रुपए प्रति माह है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.inपर जाएं।
- अब एसएससी सीएचएसएल 2025 अधिसूचना पर क्लिक करें।
- आवेदन करने से पहले अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- यदि पंजीकृत हैं तो लॉगिन करें, अन्यथा पंजीकरण करें।
- लॉगिन करने के बाद, आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
- मांगे गए सभी विवरण भरकर आवेदन करें।
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और आवेदन को जमा करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।