SSC CGL : 17727 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें...

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आज सोमवार (24 जून) को SSC CGL का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 24 जुलाई तक चलेगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 17727 रिक्तियां भरी जाएंगी। हालांकि ये रिक्तियां अस्थाई हैं, जिसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

SSC CGL भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप B और ग्रुप C के पदों को भरा जाएगा। इसमें असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर स्टेट्सटिकल ऑफिसर और स्टेट्सटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-II आदि पद शामिल हैं।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन फीस के रूप में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य वर्गों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। टियर-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का संभावित शेड्यूल सितंबर-अक्टूबर और टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का संभावित शेड्यूल दिसंबर में है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

SSC CGL ग्रुप बी और ग्रुप सी के सभी पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है। उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित की गई है। SC/ST, OBC, PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.gov.in/पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- नया पंजीकरण बटन पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें।
- अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें। आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें और अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र जमा करें।
- आवेदन जमा करने की पुष्टि के लिए रसीद प्रिंट करें।