पूरे देश में अलग-अलग समय पर विभिन्न विभागों में नौकरी के लिए भर्ती निकलती रहती है। इससे युवाओं में उत्साह बना रहता है। अब उनके लिए एक और अवसर बना है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के श्याम लाल कॉलेज (SLC) में वेकेंसी निकली है। कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इस भर्ती का विज्ञापन 29 जुलाई से 4 अगस्त के एम्प्लॉयमेंट न्यूज पेपर में प्रकाशित हुआ है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन जैसे विषयों के लिए होगी। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट slc.du.ac.in/ पर जाकर करना है। भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को कम से कम 55 पर्सेंट अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट परीक्षा भी पास होना जरूरी है। ये है वेकेंसी डिटेल