SBI : SCO के 33 पदों पर अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, उम्मीदवार के लिए ये बातें हैं जानने योग्य

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। पहले आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया गया है। यानी उम्मीदवारों को और ज्यादा समय मिल गया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 33 पदों को भरा जाएगा।

महाप्रबंधक : 1 पद
सहायक उपाध्यक्ष : 14 पद
डिप्टी मैनेजर : 18 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना सुरक्षा/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में BE/बी.टेक या एम.टेक/MSC होना चाहिए। BFSI/IT/IS ऑडिट/साइबर सुरक्षा ऑडिट पर सूचना सुरक्षा परामर्श में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव, जिसमें से नेतृत्व की भूमिका में न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। CISA (Certified Information Systems Auditor) – ISACA USA से ISO 27001:2022 LA – NABCB से दोनों प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं और साक्षात्कार की तारीख तक वैध होने चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से करना होगा। स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू में अर्हक अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। चयन हेतु मेरिट सूची केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- होमपेज पर Careers टैब पर क्लिक करें।
- SCO रजिस्ट्रेशन 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रख लें।