SBI : स्पेशलिस्ट कैडर अफसरों के 1511 पदों पर होंगी नियुक्तियां, जानें भर्ती की ये खास बातें

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने देशभर में विभिन्न शाखाओं के लिए स्पेशलिस्ट कैडर अफसरों की भर्ती निकाली है। डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 1511 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन आज शनिवार (14 सितंबर) से sbi.co.inऔरbank.sbi/web/careers/current-openings पर शुरू हो गए। यह प्रक्रिया 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी। उम्मीदवार एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलिवरी - 187 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - इफ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन - 412 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) – 80 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) आईटी - आर्किटेक्ट – 27 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इंफोर्मेशन सिक्योरिटी – 7 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) – 784 पद
बैकलॉग वेकेंसी- असिस्टेंट मैनेजर - (सिस्टम) – 14 पद

ये है आयु सीमा

उपरोक्त पदों में पहले 5 पदों के लिए आयु सीमा 25-35 वर्ष मांगी गई है। छठे व सातवें पद के लिए आयु सीमा 21-30 वर्ष रखी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अभ्यर्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऐसे होगा चयन, 1 साल के लिए होगा प्रोबेशन पीरियड

असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरेक्शन के आधार पर चयन होगा। अन्य सभी पदों के लिए शॉर्टलिस्टिंग-कम-टियर्ड/लेयर्ड इंटरेक्शन से सलेक्शन किया जाएगा। चयनितों को पहले वर्ष के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। इस दौरान उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा। बैंक के मानकों के मुताबिक सेवा पाए जाने पर उनकी सर्विस स्पेशलिस्ट कैडर के तहत कंफर्म कर दी जाएगी। असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) ग्रेड - JMGS-I के पद पर चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग के समय 2 लाख रुपए का बॉन्ड भरना होगा। इसके तहत कम से कम 5 साल तक बैंक में काम करना अनिवार्य होगा।