देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज गुरुवार (7 सितंबर) से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in, www.sbi.co.in/career, bank.sbi/careers/current-openings पर जाकर 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों में से 810 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 540 ओबीसी, 200 ईडब्ल्यूएस, 300 एससी और 150 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर में होगी। अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा से होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
ये रखी गई है आयु सीमाउम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2002 के बाद का न हो। एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेन्स, साइकोमेट्रिक टेस्ट (ग्रुप एक्सरसाइज व इंटरव्यू) से गुजरना होगा। प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट में मौका मिलेगा। अंतिम परिणाम की घोषणा अगले साल फरवरी-मार्च में होने की संभावना है।
ये मिलेगा वेतनबेसिक पे 41960/- (4 एडवांस इंक्रीमेंट के साथ) स्केल - 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840, डीए, एचआरए समेत कई भत्ते।