SBI : CBO के 2964 पदों के लिए फिर से खुली विंडो, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती 2025 के लिए एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे वे अब 30 जून तक फॉर्म भर सकते हैं। केवल ऑनलाइन माध्यम से एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालने की लास्ट डेट 15 जुलाई है। इससे पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 29 मई तक था।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के जरिये देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 2964 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 2600 पद रेगुलर पोस्ट के लिए और 364 पद बैकलॉग वेकेंसी के लिए आरक्षित हैं। जनरल के लिए कुल 1066 पद खाली हैं। वही ईडब्ल्यूएस के लिए 260, ओबीसी के लिए 697, एसटी के लिए 190 और एससी के लिए 387 पद रिक्त हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। मेडिकल इंजीनियरिंग/इंजीनियरिंग/CA कर चुके अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए पात्र हैं। योग्यता के साथ अभ्यर्थी के पास 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वालों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी/एसटी/पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय स्तर परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें तीन चरण शामिल होंगे। पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का होगा, जो जुलाई/अगस्त में आयोजित किया जाएगा। दूसरा चरण इंटरव्यू और तीसरा लोकल लेंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट का होगा। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को प्रति माह 48480 रुपए वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक पोर्टलibpsonline.ibps.in/sbicboapr25/पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करना है।
- अब बेसिक डिटेल दर्ज करने के बाद फॉर्म प्रिव्यू करें और अन्य डिटेल अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- अब एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।