तमिलनाडु कोऑपरेटिव बैंक की ओर से 2513 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.drbariyalur.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 6 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। लास्ट डेट 26 अगस्त है। लिखित परीक्षा इसी साल 25 अक्टूबर को होगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाअभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स, अकाउंट्स, बैंकिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कोऑपरेटिव मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी आवश्यक है। एज लिमिट की बात करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 500 रुपए तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। यहां कोऑपरेटिव मैनेजमेंट से 50, कोऑपरेटिव क्रेडिट एंड बैंकिंग से 50, कोऑपरेटिव अकाउंटिंग से 25, एमआईएस एंड कंप्यूटर एप्लिकेशन/कंप्यूटर फंडामेंटल्स से 25, जनरल स्टडीज से 25 और तमिल लैंग्वेज से 25 सवाल पूछे जाएंगे। सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटwww.drbariyalur.netपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Tamilnadu Cooperative Bank Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें।
- भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।