SBI में अप्रेंटिस के 6160 पदों पर होगी भर्ती, आज से ही शुरू हुआ आवेदन, ये जानकारी भी लें

बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश (UT) में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक की ओर से आज शुक्रवार (1 सितंबर) को जारी विज्ञापन (सं.CRPD/APPR/2023-24/17) के अनुसार सभी राज्यों/UT में कुल 6160 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जानी है।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह अप्रेंटिसशिप की भर्ती निकाली गई हैं और यह क्लेरिकल कैडर में एसबीआइ जूनियर एसोशिएट्स (JA) भर्ती 2023 से अलग है, जिसका इंतजार देशभर के उम्मीदवारों को है। आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 21 सितंबर तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

अप्रेंटिस की कुल 6160 रिक्तियों में राजस्थान के लिए सबसे अधिक 925 वेकेंसी है। इसके बाद तमिलनाडु के लिए 648 रिक्तियां निकाली गई हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए 412 और बिहार के लिए 50 वेकेंसी विज्ञापित की गई हैं।

ये है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता


आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष है, जबकि 1 अगस्त 2023 तक अधिकतम आयु 28 वर्ष है। इसका मतलब है कि उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1995 और 1 अगस्त 2003 के बीच होना चाहिए। हालांकि ऊपरी सीमा में कुछ छूट दी गई है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। एसबीआई अप्रेंटिस लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। टेस्ट की अवधि 60 मिनट होगी। सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं- असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पूछे जाएंगे।

प्रशिक्षण की अवधि और वजीफा

चयनित उम्मीदवारों को एक साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना होगा, जिसमें उन्हें 15000 रुपए का वजीफा प्रदान किया जाएगा। वजीफे का उद्देश्य प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

कब होगी परीक्षा

एसबीआई की ऑनलाइन परीक्षा अस्थायी रूप से अक्टूबर या नवंबर 2023 के लिए निर्धारित है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइटsbi.co.inपर जाएं।
- एसबीआई की वेबसाइट पर भर्ती या करियर अनुभाग देखें।
- अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए विशिष्ट विज्ञापन ढूंढें।
- अधिसूचना पढ़ने के लिए विज्ञापन पर क्लिक करें।
- अधिसूचना के भीतर ऑनलाइन आवेदन पत्र का एक लिंक मिलेगा।
- आवेदन शुरू करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अन्य प्रासंगिक जानकारी सहित आवश्यक विवरण भरें।