सैनिक स्कूल गोलपारा (SSG) असम ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएसजी ने विभिन्न पीजीटी, टीजीटी, कंप्यूटर शिक्षक, ट्रेनर, एलडीसी, मैस मैनेजर, वार्ड बॉय और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती अभियान के जरिये कुल 16 पदों पर वेकेंसी भरी जाएगी।
पीजीटी (गणित) - 1
टीजीटी (अंग्रेजी) - 1
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) - 1
कम्प्यूटर शिक्षक/प्रशिक्षक - 1
शिल्प एवं कार्यशाला प्रशिक्षक - 1
बैंड मास्टर - 1
लैब असिस्टेंट - 1
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन - 1
एलडीसी - 1
घुड़सवारी प्रशिक्षक - 1
मैस मैनेजर – 1
मैट्रन - 2
वार्ड बॉय – 3
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 50 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन फीस की बात करें तो यह जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए और SC/ST/OBC के लिए 200 रुपए है।
ऐसे होगा चयनइन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदनआवेदन ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए पहले आपकोsainikschoolgoalpara.orgपर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे भरकर नीचे दिए पते पर आखिरी तारीख से पहले भेजना होगा। इसी के साथ परीक्षा फीस का डिमांड ड्राफ्ट (DD) भी भेजना होगा। आवेदन इस पते पर भेजें :- प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल गोलपारा, डाकघर, राजापारा, जिला : गोलपारा, असम – 783133.