स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए सेल की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू कर दी गई है। लास्ट डेट 18 मार्च है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यताइस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण करने के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिप्लोमा (संबंधित क्षेत्र में) प्राप्त किया हो। इसके साथ ही पदानुसार अभ्यर्थी को कार्य करने का निर्धारित अनुभव होना चाहिए।
ये है आयु सीमाउम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 18 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम एवं डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपए निर्धारित है।
ऐसे होगा चयनइस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट होगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन कर मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा और अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइन करा दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आपको SAIL की आधिकारिक वेबसाइटsail.co.inपर विजिट करना है।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Career के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब यहां पर सबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है।
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको यह पढ़ना है।
- फिर फॉर्म को सावधानी से भरना है और पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको अपने फॉर्म का आवेदन शुल्क जमा करना है।
- आवेदन शुल्क जमा कर देने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने पास रख लेना है।