SAIL : इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए शानदार मौका, मैनेजमेंट ट्रेनी के 249 पदों के लिए करें आवेदन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के 249 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sail.ucanapply.com पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जुलाई है। आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो चुकी है। यह भर्ती अभियान पूरे देश में अपने विभिन्न संयंत्रों/इकाइयों और खानों के लिए रासायनिक, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल और अन्य विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में पद प्रदान करता है।

ये है पोस्ट डिटेल

मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 69
कंप्यूटर इंजीनियरिंग - 09
धातुकर्म इंजीनियरिंग - 63
केमिकल इंजीनियरिंग - 10
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 61
इलेक्ट्रॉनिक्स - 05
सिविल इंजीनियरिंग - 21
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग - 11

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल और मेटलर्जी में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों से 700 रुपए आवेदन शुल्क लिया जाएगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवार के लिए यह राशि 200 रुपए तय की गई है।

मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों को चयन के बाद 50 हजार रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी। एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद असिस्टेंट मैनेजर के रूप में पोस्टिंग की जाएगी। तब उसकी सैलरी 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए तक होगी।

ऐसे होगा चयन

GATE 2024 परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उसी के बेसिस पर सलेक्शन होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटsail.ucanapply.comपर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी जाने वाली सभी डिटेल्स दर्ज करें।
- डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
- फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।