राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) जयपुर ने विभिन्न पदों की 172 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। भर्ती राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत पूरी की जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी RUHS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानें कब है लास्ट डेटअभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तें और आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार समाचार पत्र में दिया गया भर्ती विज्ञापन देख लें। शैक्षिक योग्यता व अन्य शर्तों की संक्षिप्त जानकारी RUHS की वेबसाइट पर दी गई है। उम्मीदवार शर्तों को पढ़ने के बाद ही Application Form लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरें। वे https://www.ruhsraj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हो गई थी। लास्ट डेट 21 मई है।
ये है पोस्ट डिटेलअनारक्षित : 64
ईडब्ल्यूएस : 17
बीसी : 36
अनुसूचित जाति : 27
अनुसूचित जनजाति: 20
अति पिछड़ा वर्ग : 8
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाआरयूएचएस भर्ती 2024 में मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम बीडीएस की डिग्री रखनी चाहिए। साथ ही राजस्थान डेंटल काउंसिल में इसका रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 22 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ये है वेतनमेडिकल ऑफिसर पद के लिए चयन होने पर उम्मीदवार को प्रति माह 15600 से 39100 रुपए तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटruhsraj.orgपर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें।
- सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जनरेट होगा।
- आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें।