RSSB : कृषि पर्यवेक्षक के 1100 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, भर्ती के लिए जरूरी जानकारी देखें

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) की ओर से कृषि विभाग के लिए कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। आयोग ने कुल 1100 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 944 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 156 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (कृषि) या बीएससी कृषि उद्यान में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने बीएससी नहीं किया है उन्होंने कक्षा 12वीं कृषि विषय के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

आधिकारिक अधिसूचना के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2026 के अनुसार 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य और क्रीमीलेयर OBC/EWS वालों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर OBC/EWS और SC/ST उम्मीदवारों के लिए यह राशि 400 रुपए तय की गई है।

मिलेगा इतना वेतन

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कृषि पर्यवेक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह पै मैट्रिक्स लेवल-5 प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- RSSB की वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- सिटिजन ऐप (G2C) में रिक्रूटमेंट पोर्टल चुनें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।
- पहली बार रजिस्टर करने के लिए अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तारीख, लिंग, 10वीं की डिटेल और आधार/पैन/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक ID प्रूफ अपलोड करें।
- लॉगिन करके G2C में रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं, OTR नंबर डालकर ऑनलाइन फॉर्म भरें।