राजस्थान में ड्राइवर/वाहन चालक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। आवेदन अगले साल 27 फरवरी से शुरू होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 मार्च 2025 रहेगी। परीक्षा तिथि 22 एवं 23 नवंबर 2025 है। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र का लिंक राजस्थान स्टाफ सलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया जाएगा। कुल 2756 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को 10वीं या इसके ऊपर कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस एवं 3 वर्ष ड्राइविंग का अनुभव जरूरी है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनचयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट के आधार पर टॉप उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 5 के अनुसार 29200 से लेकर 92300 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदनआवेदन पत्र का लिंक RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.inपर एवं SSO पोर्टलsso.rajasthan.gov.inपर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करेंगे और उसके बाद लॉग इन माध्यम से फॉर्म को पूर्ण करेंगे। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देंगे।